कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयान ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल ट्रंप ने यूरोपीय देशों पर भी टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप अगर ऐसा करते हैं तो इससे पूरी दुनिया में टैरिफ युद्ध शुरू होने का खतरा है।

    ट्रंप बोले- यूरोपीय संघ ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया
    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि ‘वह यूरोपीय संघ पर टैरिफ जरूर लगाएंगे।’ ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हालांकि उन्होंने यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने की कोई समयसीमा नहीं बताई, लेकिन ये कहा कि वे बहुत जल्द इस मामले में फैसला लेंगे। ट्रंप ने यूरोपीय संघ के 27 देशों के साथ बढ़ते व्यापार घाटे का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि यूरोपीय संघ ने हमारा फायदा उठाया है। वहीं ट्रंप के बयान पर यूरोपीय देशों ने भी तगड़ा पलटवार करने की बात कही है। ईयू के प्रवक्ता ने कहा कि ‘अगर अमेरिकी राष्ट्रपति टैरिफ लगाते हैं तो यूरोपीय संघ भी यूरोपीय उत्पादों पर मनमाने तरीके से टैरिफ लगाने का दृढ़ता से जवाब देगा।’

    ट्रंप द्वारा यूरोप के उत्पादों पर टैरिफ लगाने का बयान ऐसे समय आया है, जब उनके करीबी सहयोगी और अरबपति कारोबारी एलन मस्क लगातार यूरोप की राजनीति में दिलचस्पी ले रहे हैं। मस्क ने सोशल मीडिया पर मेक यूरोप ग्रेट अगेन कैंपेन की शुरुआत भी की है।

    कनाडा, मैक्सिको पर भी टैरिफ लगा चुके हैं ट्रंप
    ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका की सरकार पर भी कुछ वर्ग के लोगों से गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनकी सारी मदद रोकने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने एक दिन पहले ही कनाडा, मैक्सिकों से आने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। साथ ही ट्रंप ने चीन के सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने का भी फैसला किया है। इसके जवाब में कनाडा की सरकार ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है। ट्रंप, भारत पर भी ज्यादा टैरिफ लगाने का आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में आशंका है कि ट्रंप, भारतीय उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने का फैसला करते हैं तो इससे भारत के हितों को भी नुकसान हो सकता है।