दक्षिणी गाजा में इस्राइली हवाई हमलों में मंगलवार देर रात कम से कम 17 लोग मारे गए। इस हवाई हमले में मारे लगभग सभी महिलाएं या बच्चे हैं। इससे पहले इस्राइली लड़ाकू विमानों और ड्रोनों ने गाजा पट्टी में 100 से अधिक स्थानों पर बमबारी की थी। जिसमें लगभग 200 लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी। खान यूनिस के निकटवर्ती नासिर अस्पताल में बाल वार्ड के निदेशक अहमद अल-फर्रा ने बताया कि एक ही टेंट में रह रहे पांच बच्चों की मौत हो गई। टेंट, घरों और एक वाहन पर हुए हमले के बाद अस्पताल लाए गए आठ बच्चों और पांच महिलाओं में उनके शव भी शामिल थे।इस हमले को लेकर इस्राइली सेना ने कहा कि उसने 7 अक्टूबर, 2023 को हुए हमले में भाग लेने वाले आतंकवादियों को निशाना बनाया था। उसने नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को कम करने के लिए कदम उठाए और नागरिक हताहतों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया।
गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध जारी है और इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है, हालांकि युद्ध विराम और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइली बंधकों की रिहाई के उद्देश्य से लंबे समय से चल रही वार्ता में हाल ही में प्रगति हुई है।