जालंधर (नवीन पूरी) : हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के कार्यालय में मुख्य संपादक अंकित भास्कर ने एक विशेष तौर पर सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें अखंड केसरी के समूह पत्रकारों में से सोनू छाबड़ा ब्यूरो चीफ और सीनियर पत्रकार विजयपाल सिंह की बेहद सराहनीय कार्यशैली को देखते हुए विशेषतौर पर सम्मान से नवाजा गया। इस सम्मान समारोह में मुख्यातिथि मां बगलामुखी के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज जी और अमन बग्गा जी मुख्य संपादक पीएलएन न्यूज, ब्यूरो चीफ सुदर्शन न्यूज टीवी चैनल, प्रधान डिजीटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) का हिंदी समाचर पत्र अखंड केसरी के व्यवस्थापक राकेश भास्कर जी और मुख्य संपादक अंकित भास्कर ने बड़ी गर्मजोशी के साथ किया। मुख्य संपादक अंकित भास्कर ने आए हुए मुख्य मेहमानों को तहेदिल से धन्यवाद किया।

    सम्मान समारोह में विशेष तौर पर मुख्यातिथि के रूप में पधारे मां बगलामुखी धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज जी ने हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के व्यवस्थापक राकेश भास्कर मुख्य संपादक अंकित भास्कर को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

    उन्होंने अखंड केसरी की समूह टीम को स्वच्छ एवं निर्भीक पत्रकारिता करने की अपील की। उन्होंने हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के समूह पत्रकारों का मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं, जो सामाजिक कुरीतियों को उजागर करने व इसके उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। पत्रकार व पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है। पत्रकार लोकतांत्रिक व्यवस्था के योद्धा हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र व लोकतंत्र की रक्षा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

    हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के कार्यालय में मुख्यातिथि के रूप में पधारे अमन बग्गा मुख्य संपादक पीएलएन न्यूज, ब्यूरो चीफ सुदर्शन न्यूज टीवी चैनल, प्रधान डिजीटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) ने हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के संपादक अंकित भास्कर और उनकी पत्रकारों का हौंसला बढ़ाते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी। अमन बग्गा ने हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी की टीम को पत्रकारिता की बारीकियां समझाते हुए कहा कि डिजिटल तकनीक ने पत्रकारिता को बिल्कुल एक नए फलक पर लाकर खड़ा कर दिया है। डिजिटल तकनीक,सोशल मीडिया के असर से जहां पत्रकारिता ने रफ्तार पकड़ी है तो विश्वसनीयता की कसौटी पर कसने की चुनौतियां पहले से ज्यादा बढ़ गई हैं। रफ्तार की प्रतिस्पर्धा से नए खतरों का अंदेशा भी बढ़ा है। सोशल मीडिया के असर ने पत्रकार और पत्रकारिता को कहीं ज्यादा जवाबदेह बनाया है। अब पत्रकारिता पहले से ज्यादा जीवंत
    हुई है।

    हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी के व्यवस्थापक राकेश भास्कर जी ने आए हुए मुख्य मेहमानों एवं हिंदी समाचार पत्र अखंड केसरी की समूह पत्रकार टीम को शुभकामनाएं दी और अपने विचार सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि तलवार से ज्यादा कलम ताकतवर है क्योंकि तलवार जिस पर पड़ता है उसको और उसके आसपास वालों को ही प्रभावित करता है जबकि कलम तो एक कागज पर काम करती है लेकिन उसका प्रभाव दूर-दूर तक पड़ता है। कहते हैं न कि जहां न पहुँचे रवि वहाँ पहुंचे कवि। एक कलम पूरी दुनिया में क्रांति लाने की ताकत रखती है। इसी कलम को कुछ लोग सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयोग करते हैं तो कुछ बेमतलब के अफवाह के लिए। कलम तलवार से ज्यादा ताकतवर है। इसकी क्षमता अतुलनीय है। इस मौके पर अखंड केसरी की समूह पत्रकारों की टीम व अन्य गणमान्य व्यक्ति हाजिर रहे।