दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आसपास के इलाकों में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर पर आज दोपहर 12 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे..

    राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में प्रदूषण से हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. इस बीच इस गंभीर संकट को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. यह बैठक 12 बजे आयोजित होगी जिसमें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे.

    CM केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में परिवहन, पर्यावरण जैसे सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल होने के लिए कहा गया है.

    बैठक में तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद

    बढ़ते प्रदूषण और GRAP-4 लागू करने को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बैठक में ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, एमसीडी, एनडीएमसी, डीसीबी, राजस्व, दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और डीपीसीसी के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में केंद्र के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण IV के कार्यान्वयन पर चर्चा की जाएगी, जिसे रविवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लागू किया गया था.

    दिल्ली में हालत गंभीर

    इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली अभी भी घनी धुंध में ढकी हुई है जिसकी वजह से हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ दर्ज की गई. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 437 दर्ज किया गया.

    सुबह 9 बजे एक्यूआई बवाना में 478, द्वारका सेक्टर 8 में 459, जहांगीरपुरी में 475, मुंडका में 466, नरेला में 460, न्यू मोती बाग में 444, ओखला फेज-2 में 446 दर्ज किया गया. इसके अलावा पंजाबी बाग में 469, आरके पुरम में 462, रोहिणी में 478, सिरी फोर्ट में 430 और वजीरपुर में 482 एक्यूआई दर्ज किया गया.

    पंजाब में सबसे अधिक जल रही है पराली

    दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में प्राथमिक योगदानकर्ता पराली जलाना है. इस सीजन में पंजाब में पराली जलाने के 17,403 मामले

    दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13,617 (78 प्रतिशत) पिछले आठ दिनों में हुए हैं. अकेले रविवार को पंजाब में खेतों में आग लगने की रिकॉर्ड 3,230 घटनाएं सामने आईं, जबकि हरियाणा में 109 मामले सामने आए.

    इस बीच दिल्ली सरकार ने रविवार को आदेश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण शहर के सभी प्राथमिक विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली के शिक्षा मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने एक्स को यह घोषणा की. कक्षा 6 से 12 तक के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन मोड में सत्र आयोजित करने का विकल्प दिया गया है.

    वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) उप-समिति ने तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में जीआरएपी (ग्रुप) के 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू करने का निर्णय लिया है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को 4 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था.

    वहीं केंद्र की प्रदूषण रोधी योजना का अंतिम चरण दिल्ली-एनसीआर में लागू हो गया है. इसमें कई प्रतिबंध शामिल हैं जैसे दिल्ली में गैर- जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, निर्माण कार्य (सार्वजनिक परियोजनाओं सहित), और सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं