Elon Musk ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए बताया कि छात्रों के लिए SuperGrok फ्री में उपलब्ध है, लेकिन इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। xAI के इंजीनियर Arno Gau ने एक अन्य पोस्ट में साफ किया है कि छात्रों को Grok.com पर SuperGrok की सुविधा सिर्फ दो महीने के लिए मुफ्त में मिलेगी और यह तभी संभव है जब छात्र (.edu) ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करें।यह ध्यान देने वाली बात यह है कि .edu डोमेन सिर्फ अमेरिका की यूनिवर्सिटीज को दिया जाता है, इसलिए भारत में पढ़ रहे छात्रों के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है, हालांकि Gau ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में वे दूसरे देशों के “edu-जैसे” ईमेल एड्रेस को भी सपोर्ट देना शुरू करेंगे।
छात्रों को हो रही है परेशानी
Gau की पोस्ट पर कई छात्रों ने बताया कि उनके पास .edu ईमेल होने के बावजूद वे SuperGrok के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में Arno Gau ने सुझाव दिया है कि यदि किसी को साइनअप में दिक्कत हो रही हो, तो xAI सपोर्ट टीम से संपर्क करें।
SuperGrok क्या है?
SuperGrok, दरअसल X Premium+ सब्सक्रिप्शन का ही एक वर्जन है, लेकिन इसे सिर्फ Grok AI चैटबॉट यूज करने वालों के लिए बनाया गया है यानी अगर आप X (पहले Twitter) की प्रीमियम सेवाओं में रुचि नहीं रखते लेकिन केवल Grok AI इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो SuperGrok आपके लिए है। इसमें वही सभी AI फीचर्स मिलते हैं जो X Premium+ में होते हैं।
SuperGrok उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए बढ़िया टूल है जो कोडिंग, रिसर्च या साइंटिफिक टास्क में AI की मदद चाहते हैं, लेकिन अभी इसकी फ्री एक्सेस अमेरिका तक ही सीमित है। भारत के छात्रों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, जब तक कि xAI अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी सपोर्ट न शुरू कर दे।

Post Views: 27