निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक ए आर मुरुगादॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज के पहले दिन इसे मिले स्क्रीन्स और शोज की संख्या आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। करीब 5500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हुई फिल्म के रविवार को करीब 22 हजार शोज की तैयारी इसके मेकर्स ने की। लेकिन, इतने तामझाम के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ का मुकद्दर अच्छा नहीं दिख रहा। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रात 10 बजे तक सिर्फ 26 करोड़ रुपये की कमाई की। दो सौ करोड़ रुपये में बनी किसी फिल्म के लिए ये ओपनिंग अच्छी शुरुआत नहीं है।

    टाइगर 3’ से डोल रहा सिंहासन
    सलमान खान की आखिरी फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स की इस पिक्चर ‘टाइगर 3’ ने भी रिलीज के पहले दिन अपने बजट का 20 फीसदी कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन इसका पहले दिन का कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये था और इसे सम्मानजनक माना जा सकता है। करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ घरेलू टिकट खिड़की पर इतना भी नहीं कमा पाई थी कि अपने बजट की बराबरी कर सके। और, यही वजह थी कि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने अपने स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ लंबे समय के लिए टाल दी है। अब बारी निर्माता साजिद नाडियाडवाला की है।

    पहले दिन सिर्फ 26 करोड़ की कमाई
    साजिद फिल्म ‘सिकंदर’ के नतीजे देख अपनी अगली फिल्म ‘किक 2’ पर फैसला लेने वाले हैं लेकिन अब शायद ये फिल्म जल्दी न शुरू हो। और, उसकी वजह है घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सिकंदर’ का संभावित कलेक्शन। फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 300 करोड़ रुपये टिकट खिड़की पर कमाने चाहिए लेकिन इसकी ओपनिंग ही महज 26 करोड़ रुपये की रही है। 26 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘सिकंदर’की असल मुसीबत सोमवार से शुरू होने वाली है। इस दिन हालांकि ईद है लेकिन फिल्म को रविवार को देखने वालों से मिली प्रतिक्रिया इसके सोमवार के कलेक्शन पर असर जरूर डालेगी।

    हिंदी फिल्म जगत में सन्नाटा
    इतवार की छुट्टी वाले दिन भी सलमान खान की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 26 करोड़ रुपये रहने से हिंदी फिल्म जगत में सन्नाटा सा दिख रहा है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को पहले ही इस फिल्म के नतीजे का शायद इल्म हो गया था, और इसीलिए फिल्म का पहला शो शुरू होने से पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाने की खबर आ गई थी। साजिद फिल्म निर्माताओं की बड़ी संस्था फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं और अभी तक उनकी तरफ से इस बारे में कोई एफआईआर दर्ज कराने जाने की सूचना नहीं है।