xr:d:DAFab2CovAg:163,j:47888461201,t:23052505

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देशभर में अपनी 4G सेवाओं के विस्तार की रफ्तार बढ़ा दी है। दिसंबर 2024 तक कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे चार मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्य की राजधानियों में 4G सेवाएं शुरू कर दी हैं। कंपनी का लक्ष्य जून 2025 तक देश के सभी सर्कल्स में 4G सेवाओं को उपलब्ध कराना है।इसके साथ ही, बीएसएनएल 2025 की शुरुआत में 5G सेवाओं को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नेटवर्क को मजबूत बनाने और देशभर में हाई-स्पीड इंटरनेट व बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से बीएसएनएल तेजी से काम कर रहा है। यह कदम ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान को और बढ़ावा देने में सहायक साबित होगा।

    4G सेवा की उपलब्धता कैसे जांचें?
    ग्राहक अपने क्षेत्र में बीएसएनएल की 4G सेवा की उपलब्धता जांचने के लिए बीएसएनएल मोबाइल या लैंडलाइन से 1800-180-1500 और अन्य नेटवर्क से 1800-345-1500 पर कॉल कर सकते हैं।

    बीएसएनएल की नई सेवाएं
    बीएसएनएल ने अक्टूबर और नवंबर 2024 के बीच उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई सेवाओं की शुरुआत की। इनमें स्पैम-फ्री नेटवर्क सेवा प्रमुख है, जो स्पैम मैसेज और फर्जी कॉल्स से बचाव करती है।

    कंपनी ने एक और सेवा शुरू की है, जिसे फाइबर आधारित टीवी सेवा (आईएफटीवी) कहा जाता है। यह सेवा फाइबर इंटरनेट के ग्राहकों को 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल मुफ्त में प्रदान करती है। इसके अलावा, “एनी टाइम सिम” (एटीएस) कियोस्क की शुरुआत भी की गई है, जो 24/7 काम करते हैं। इन कियोस्क के जरिए ग्राहक अपनी सुविधानुसार सिम खरीद, अपग्रेड या स्विच कर सकते हैं।

    खनन क्षेत्र में सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से बीएसएनएल ने एडवांस कंप्यूटिंग विकास केंद्र (सी-डैक) के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत, खनन क्षेत्रों में 5जी कनेक्टिविटी का उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही, बीएसएनएल ने सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा राहत नेटवर्क भी तैयार किया है, जो आपातकालीन स्थितियों में एन्क्रिप्टेड टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करता है। इस नेटवर्क में ड्रोन और बैलून आधारित समाधानों का उपयोग करके कवरेज बढ़ाने की सुविधा शामिल है।