पंजाब की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार राज्य में एक बार फिर भाजपा और अकाली दल का गठबंधन होने जा रहा है। दोनों पार्टियों के बीच बातचीत चल है और पंजाब की 13 सीटों के बंटवारे का फार्मुला सेट किया जा रहा है। जैसे ही सीटों पर फाइनल मोहर लगेगी तो जल्द ही पार्टी नेताओं द्वारा गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब में भाजपा और अकाली दल का गठबंधन टूट गया था। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया था।