जालंधर(नवीन पूरी):-  जालंधर के पीएपी के अंदर स्थित स्कूल की छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो महिला टीचरों पर केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को 12वीं की छात्रा ने महिला टीचरों की प्रताड़ना से आहत होकर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल की दो टीचर्स उर्वशी व नीतू गुप्ता के खिलाफ धारा 108,3,(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।टीचर्स द्वारा स्कूल फीस को लेकर छात्रा को परेशान किया जा रहा था। इसके अलावा लड़की बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा रही थी, जिसके लिए भी उसे धमकाया जा रहा था। पुलिस ने मृतक छात्रा की दोस्त के साथ मरने से पहले की गई चैट और परिजनों के बयानों को आधार बनाते हुए केस दर्ज किया है।

    उधर स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि विज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अध्यापकों के साथ खड़ा है और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। छात्रा लंबे समय से बीमारी का बहाना बनाकर स्कूल नहीं आ रही थी तो टीचर ने उसकी मां को फोन कर स्कूल भेजने के लिए कहा था। वहीं फीस के लिए प्रताड़ित करने वाली जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि छात्रा से फीस नहीं ली जाती है। वह 15 अगस्त से पहले से स्कूल नहीं आ रही है तो अध्यापकों ने स्कूल आने के लिए कहा था। पिछले साल भी छात्रा की क्लास में सिर्फ 51 फीसदी ही उपस्थिति थी और इस बार भी यही हाल था। बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रा डिप्रेशन में थी इसलिए अध्यापकों को दोषी ठहराना गलत है।