कपूरथला पुलिस ने अमृतसर की तरफ से आ रही एक जेन कार को रोक कर तलाशी ली तो कार में रखे बैग में से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। कार सवार युवकों ने अपना नाम शिवकांत और अनूप बताया लेकिन वे नगदी के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
कपूरथला पुलिस ने ढिलवां हाईटेक नाके पर वाहनों की चेकिंग करते हुए एक कार सवार युवकों से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। इसके संबंध में युवक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पैसा मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी भुलत्थ सुरिंदर पाल ने युवकों से पूछताछ की। देर रात तक युवक मिली नगदी संबंधी कागजात पेश नहीं कर सके।
ढिलवां थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि 10 लाख रुपये की नगदी जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स अधिकारियों को दे दी गई है। एसएचओ के अनुसार देर शाम ढिलवां थाना पुलिस द्वारा हाइटेक नाके पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान अमृतसर की तरफ से आ रही एक जेन कार को रोक कर तलाशी ली गई और कार सवार युवकों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शिवकांत और अनूप बताया। कार की तलाशी के दौरान उसमें पड़े एक बैग से 10 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। युवकों से नगदी संबंधी पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और न ही नगदी संबंधी कोई दस्तावेज दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने नगदी जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स अधिकारियों को दे दी।