कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी के मामले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ‘विशेषाधिकार हनन’ का नोटिस दिया हैं। बता दें कि पंजाब के जालंधर से लोकसभा सांसद चरणजीत सिहं चन्नी ने इस नोटिस में दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर के भाषण के उस हिस्से के वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया जिन्हें सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया था।

    अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर किया था हमला
    उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम सदन के विशेषाधिकार का हनन है। चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा अध्यक्ष को दिए नोटिस में कहा- मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप मेरा प्रस्ताव स्वीकार करें और इसे सदन में लाने की अनुमति दें। मेरा यह आग्रह भी है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई आरंभ की जाए। दरअसल भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए थे।

    राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया
    भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान कहा था, जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है। हालांकि इस पर कांग्रेस सदस्यों ने गहरी आपत्ति जताई और सदन में पुरजोर हंगामा किया। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है। बता दें कि अनुराग ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं।वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिये गए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के इस भाषण की मंगलवार को सराहना की थी और सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए।