YouTube ने आखिरकार एक नया सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान ‘Premium Lite’ लॉन्च कर दिया है। यह YouTube पर बिना विज्ञापन वीडियो देखने का सबसे किफायती तरीका होगा। इसकी शुरुआती कीमत $7.99 (लगभग ₹695 प्रति माह) रखी गई है। फिलहाल यह अमेरिका में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
[ajax_load_more id="2949366941" container_type="ul" post_type="post" pause="true" images_loaded="true" placeholder="true" button_label="View More News" button_loading_label="Loading Latest News" max_pages="20]
- इस सस्ते प्लान में ज्यादातर वीडियो बिना विज्ञापन देखे जा सकेंगे।
- YouTube Music इस प्लान में शामिल नहीं होगा, यानी यूजर्स बिना विज्ञापन के म्यूजिक सुनने या म्यूजिक वीडियो देखने की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
- बैकग्राउंड प्ले और म्यूजिक डाउनलोड जैसे फीचर्स भी इस प्लान में नहीं मिलेंगे।
- YouTube ने स्पष्ट किया है कि सभी वीडियो 100% ad-free नहीं होंगे।
- म्यूजिक वीडियो, Shorts और सर्च-ब्राउजिंग सेक्शन में विज्ञापन दिख सकते हैं।
-
YouTube Premium के अन्य प्लान्स से तुलना
YouTube की 20वीं वर्षगांठ और 125 मिलियन सब्सक्राइबर