जालंधर में गन्ना उत्‍पादों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी है। प्रशासन से नाराज चल रहे किसान दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक बंद कर वहीं बैठ गए थे। हालांकि बीती रात प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला आईपीएस के साथ हुई बैठक के बाद अब रेलवे ट्रैक खोल दिए गए हैं। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज किसान यूनियन नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

    जालंधर में गन्ना उत्‍पादों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। हालांकि बीती रात प्रदेश के डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला आईपीएस के साथ हुई बैठक के बाद अब रेलवे ट्रैक खोल दिए गए हैं।

    इस बैठक के दौरान अर्पित शुक्ला ने किसानों को आश्वासन दिया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाई जाएगी, लेकिन उससे पहले लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेल ट्रैक को खोल दिया जाए और हाईवे की सर्विस लेन पर भी ट्रैफिक को संचालित होने दिया जाए।

    जम्‍मू-दिल्‍ली हाईवे अभी भी बंद

    किसान संगठनों ने अर्पित शुक्ला से मिले आश्वासन के बाद रेल ट्रैक से धरने को उठा लिया है। साथ ही सर्विस लेन भी खोल दी हैं, लेकिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक के दौरान अगर कोई गतिरोध खत्म नहीं होता है तो फिर से रेल ट्रैक जाम कर दिया जाएगा। वहीं जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे अभी भी बंद है।

    सीएम मान किसानों से करेंगे मुलाकात

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान आज किसान यूनियन नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्‍यमंत्री निवास पर मीटिंग शुरू होगी। वहीं मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले भी किसानों को बातचीत के लिए आतंत्रित किया था। वहीं मान ने किसानों से रास्‍ते न बंद करने का अनुरोध किया था। उन्‍होंने कहा कि सड़के बातचीत के लिए नहीं होती, रास्‍ते बंद करने से आम लोगों को परेशानियां होती हैं।

    एयरपोर्ट बना यात्रियों का सहारा

    वहीं जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर धन्नोवाली में हाईवे के ऊपर दिए जा रहे धरने के चलते महानगर से लुधियाना, अंबाला, दिल्ली आदि की तरफ चलने वाले 25 फीसद के लगभग बसों के नियमित टाइम मिस हो रहे हैं। इससे लोगों को एयरपोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे अमृतसर के राजासांसी स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का भारी रश उमड़ रहा है।

    अमृतसर समेत जालंधर, ब्यास कपूरथला आदि के यात्रियों का भारी रश अमृतसर एयरपोर्ट पर उमड़ रहा है और एयरपोर्ट पर चेक इन करने के लिए ही लंबी कतारे लगी हुई हैं। एयरलाइन के काउंटरों पर भी भारी रश है और सुरक्षा बलों को यात्रियों की भारी भीड़ मैनेज करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।