कपूरथला के फगवाड़ा में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अन्य लोगों के साथ अमृतसर से श्री हेमकुंठ साहिब धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। फगवाड़ा के चहेड़ू पुल के निकट उनकी कार को दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। अमृतसर से दो कारों में सवार होकर आठ लोग श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जा रहे थे। रास्ते में जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर गांव चहेड़ू पुल के निकट एक आई-20 कार का टायर पंचर हो गया। जब उन्होंने गाड़ी साइड पर लगाकर टायर बदला। इसके बाद दोनों युवक गाड़ी में बैठने लगे तो अचानक जालंधर से होशियारपुर की तरफ जा रही एक मारुति रिट्ज कार में सवार युवकों ने दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को जालंधर के सिविल अस्पताल में भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान हरमनदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी किशन नगर अमृतसर व नरिंदर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी फतेहगढ़ चूड़ियां अमृतसर के रूप में हुई। मृतक नरेंद्र सिंह कपड़े का कारोबार करता था। हरमनदीप सिंह फाइनेंस का काम करता था। थाना सदर पुलिस के अनुसार हादसे के लिए जिम्मेदार कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनकी पहचान गुरदीप सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी राम कॉलोनी और मुकेश चौधरी पुत्र अरविंदर चौधरी निवासी पुरहीरां, होशियारपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है।

    कपूरथला में कार और ट्रक में टक्कर 
    कपूरथला के सुलतानपुर लोधी रोड पर खरबूजा मंडी के नजदीक सुबह एक आल्टो कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचे पीसीआर टीम के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि कार और ट्रक चालक के बीच समझौता हो गया है। सुबह लगभग 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि सुल्तानपुर रोड पर खरबूजा मंडी के नजदीक एक कार ( PB-46-Y-2911 ) और ट्रक ( PB-08-CX-8913 ) के बीच टक्कर हो गई है। आल्टो कार चालक विक्रमजीत सिंह वासी गांव अहली कलां अपनी माता के साथ दवाई लेने जा रहा था। दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर सुरजन सिंह वासी खडूर साहिब और कार चालक विक्रमजीत सिंह वासी अहली कलां के बीच समझौता हो गया है।