मुक्तसर। जिले के गांव मराड़ कलां में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीजीआई में दवा लेने के लिए आल्टो कार पर घर से निकले पिता-पुत्र पर रेलवे फाटक के पास एक गाड़ी में आए करीब पांच लोगों ने तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पिता-पुत्र पर हथियारों से बेरहमी से वार किए। हमले से गंभीर घायल हुए पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है।प्राथमिक जांच में जानकारी मिली है कि हमलावर पिता-पुत्र के मोबाइल व कुछ रुपये छीन कर फरार हो गए हैं। वहीं, गाड़ी की चाबी भी नहीं मिल रही। पिता-पुत्र पीजीआई में दवा लेने के लिए जा रहे थे और वाया बठिंडा से जाना था। मृतक की पहचान बाजा मराड़ कलां निवासी लखबीर सिंह (54) पुत्र दयाल सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल बेटे की पहचान प्यारजीत सिंह के रूप में हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी तुषार गुप्ता और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि हमलावरों का पता चल सके कि वे किस और भागे हैं।मृतक लखबीर सिंह एक किसान है और कृषि क्षेत्र से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि वे काला पीलिया बीमारी से ग्रस्त था और उसकी पीजीआई चंडीगढ़ से दवा चल रही थी।

    शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे वह अपने बेटे के साथ आल्टो कार पर घर से निकला। दोनों पिता-पुत्र मराड़ कलां से खारा लिंक रोड से होते हुए मुक्तसर-कोटकपूरा हाइवे की तरफ जा रहे थे। अभी गांव मराड़ कलां से थोड़ा आगे रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो इस दौरान गाड़ी सवारों ने एकदम से उनकी कार के आगे गाड़ी खड़ी कर दी और एकदम से तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, इसमें पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल है।सूत्रों के अनुसार पिता-पुत्र पर हुए हमले को पुलिस लूट और टारगेट किलिंग एंगल से देख रही है। पुलिस परिवार से उनकी किसी से रंजिश के बारे पूछताछ कर रही है। हालांकि मामले में न तो मृतक के परिजन कुछ बता रहे हैं और न ही पुलिस मामले कोई जानकारी साझा कर रही है।एसएसपी तुषार गुप्ता ने मामले के बारे में कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है। अभी तक कुछ भी क्लीयर नहीं हो रहा कि यह लूट है या कोई रंजिशन घटना घटित हुई है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी थाना बरीवाला में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है।