जालंधर: रेलवे विभाग ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच चलने वाली स्पैशल ट्रेनें 04610/04609 (4 फेरे) को लुधियाना, जालंधर कैंट सहित कई रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।

    उक्त ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है:-  ट्रेन संख्या 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पैशल ट्रेन 16 और 20 अक्तूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 11.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पैशल ट्रेन 18 तथा 22 अक्तूबर को वाराणसी से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग मे शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।