नशे के साथ पकड़ी गई महिला अमनदीप कौर दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान एसएसपी अमनीत कोंडल खुद आरोपी महिला पुलिस कर्मी से खुद पूछताछ कर रही हैं।

    Drug smuggler Lady constable used to get gifts from London
    सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को देर रात तक एक गुप्त जगह पर एसएसपी अमनीत ने अमनदीप से महंगी घड़ी और चश्मे समेत जमीन जायदाद के बारे में पूछताछ की। अमनदीप ने बताया कि उसको लंदन से महंगी घड़ी और चश्मा गिफ्ट आया है। उसके लंदन में रहने वाले जिस शख्स के साथ संपर्क है वह पिछले दिनों भारत में उसके घर में एक समागम में आया था।

    Drug smuggler Lady constable used to get gifts from London

    पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने एक प्लाट ड्रीम सिटी कलोनी रिंग रोड पर खरीद रखा है। सूत्र बताते हैं कि एसएसपी ने सख्ती के साथ नशा तस्करी और नशा करने संबंधी भी पूछताछ की लेकिन अमनदीप कौर इस बारे में कुछ भी नहीं मानी। अमनदीप कौर नशे को लेकर पुलिस के पास कोई बड़ा खुलासा नहीं कर रही है।
    Drug smuggler Lady constable used to get gifts from London

    अमनदीप के पकडे़ जाने के बाद इंस्टाग्राम पर उसके फाॅलोअर्स की संख्या बढ़ गई है। एक रात में उसके 33 हजार फाॅलोअर्स बढ़ गए हैं। पकडे़ जाने से पहले अमनदीप के इंस्टाग्राम पर 21 हजार फाॅलोअर्स थे।