नशे के साथ पकड़ी गई महिला अमनदीप कौर दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान एसएसपी अमनीत कोंडल खुद आरोपी महिला पुलिस कर्मी से खुद पूछताछ कर रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को देर रात तक एक गुप्त जगह पर एसएसपी अमनीत ने अमनदीप से महंगी घड़ी और चश्मे समेत जमीन जायदाद के बारे में पूछताछ की। अमनदीप ने बताया कि उसको लंदन से महंगी घड़ी और चश्मा गिफ्ट आया है। उसके लंदन में रहने वाले जिस शख्स के साथ संपर्क है वह पिछले दिनों भारत में उसके घर में एक समागम में आया था।
पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने एक प्लाट ड्रीम सिटी कलोनी रिंग रोड पर खरीद रखा है। सूत्र बताते हैं कि एसएसपी ने सख्ती के साथ नशा तस्करी और नशा करने संबंधी भी पूछताछ की लेकिन अमनदीप कौर इस बारे में कुछ भी नहीं मानी। अमनदीप कौर नशे को लेकर पुलिस के पास कोई बड़ा खुलासा नहीं कर रही है।
अमनदीप के पकडे़ जाने के बाद इंस्टाग्राम पर उसके फाॅलोअर्स की संख्या बढ़ गई है। एक रात में उसके 33 हजार फाॅलोअर्स बढ़ गए हैं। पकडे़ जाने से पहले अमनदीप के इंस्टाग्राम पर 21 हजार फाॅलोअर्स थे।