प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा आज पंजाब-चंडीगढ़ में छापेमारी की जा रही है। अभी-अभी खबर सामने आई है कि आई.ए.एस. अफसर राजेश धीमान के घर ई.डी. की तरफ से छापा मारा गया है, जो वर्तमान में फिरोजपुर में डिप्टी कमिश्नर के पद पर हैं। फिलहाल डी.सी. के घर पर ई.डी. द्वारा क्यों छापा मारा गया है, इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है।

    बता दें कि पंजाब के 2 बड़े अधिकारियों के घर पर भी ई.डी. की  रेड जारी है।उ धर,  मोहाली के गांव बाकरपुर में भी ई डी की रेड चल रही है, जो 22 जगहों पर चल रही। ग़ौरतलब है कि अधिगृहित जमीन में अमरूदों के बगीचे दिखाकर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप में 18 लोगों पर केस दर्ज हुआ था, इसी मामले में आज ई.डी. द्वारा छापा मारा गया है। उधर, ई.डी. सूत्रों के अनुसार जांच जारी है। यह भी पता चला है कि कुछ और लोग भी ई.डी. की राडार पर है। फिलहाल कुछ ही देर में इस पूरे मामले में बड़ा अपडेट मिलेगा।