लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सहित 4 राज्यों में चुनाव आयोग ने एक्शन लेते बड़ा फेरबदल किया है। चुनाव आयोग ने नॉन कैडर वाले जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला किया है। इन 4 राज्यों में पंजाब, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल है जहां जिला डीएम-एसपी के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात गैर-कैडर अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक, पंजाब के 5 जिलों में एसएसपी के तबादलो का आर्डर जारी हुआ है जिनमें में बठिंडा, पठानकोट, फाजिल्का, मालेरकोटला, जालंधर दिहाती शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नेताओ के सगे-संबंधियों के अधिकारियों को सीधे चुनाव कार्यों में जुड़े होने की वजह से चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। आपको बदा दें चुनाव आयोग ने 2 दिन पहले जालंधर के डीसी सहित और 2 पुलिस अधिकारियों को बदलने का आदेश जारी किए थे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के ट्रांसफर के भी निर्देश दिए हैं।