राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक रिहायशी पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के वक्त 60 लोग बिल्डिंग में मौजदू थे। कई लोगों ने इमारत से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और 26 लोगों को बचा लिया गया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवर देर रात एक बजे के करीब हुआ। आग सबसे पहले बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी। देखते ही देखते आग की लपटें पूरी बिल्डिंग में पहुंच गईं। घटना के समय बिल्डिंग में 60 से ज्यादा लोग अपने फ्लैट में मौजूद थे। आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में चीख पुकार मच गई। कई लोगों ने इमारत से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

    दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, “पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकल कर्मियों ने इमारत की खिड़की के बगल में सीढ़ी लगाकर एक-एक करके लोगों को बचाया। कुल 26 लोगों को बचाया गया।