अभिनेता रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म के लिए लगातार मुंबई से लेकर हैदराबाद तक भागदौड़ में समय बिता रहे हैं, और दोनों हाथों से इन दिनों ब्रांड पर ब्रांड एंडोर्समेंट बटोर रहे हैं, उधर, उनकी अर्धांगिनी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने फैशन स्टेटमेंट से दुनिया में भारतीय सुंदरता का पचरम लहरा रही हैं। फैशन ब्रांड लुई विटॉन की ग्लोबल ब्रांड अंबेसडर बनने वाली पहली भारतीय का रिकॉर्ड बना चुकीं दीपिका की दमक इस बार पेरिस फैशन वीक में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई।
बताते हैं कि दीपिका इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए तरह तरह के लुक्स पर प्रयोग कर रही हैं और पेरिस के फैशन वीक में उनका जो लुक नजर आया है, वह एक ऐसी फिल्म का पूर्वाभ्यास है जिसका एलान वह जल्दी ही कर सकती हैं। दीपिका आखिरी बार निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शक्ति शेट्टी के रूप में नजर आई थीं। उन्हें अब जल्द से जल्द निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की सीक्वल की शूटिंग शुरू करनी है।
लेकिन, सात समंदर पार से खबर है कि उससे पहले दीपिका अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘इंटर्न’ की हिंदी रीमेक के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दे सकती हैं। फिल्म ‘इंटर्न’ इसी नाम की हॉलीवुड फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। एनी हैथवे और रॉबर्ट डि नीरो अभिनीत फिल्म ‘इंटर्न’ की रीमेक पहले ऋषि कपूर के साथ बननी थी, फिर उनके निधन के बाद इसमें अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई। वॉर्नर ब्रदर्स के इंडिया हेड डेंजिल डायस ‘अमर उजाला’ को बता चुके हैं कि फिल्म ‘इंटर्न’ को लेकर अतीत में दिक्कते रहीं हैं।
फिल्म ‘इंटर्न’ की हिंदी रीमेक के लिए निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा को साइन किया गया था लेकिन, अब वह इसके निर्देशक नहीं हैं। डेंजिल डायस बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक और अन्य मसलों पर कंपनी लगातार काम कर रही है और उनकी कंपनी इस फिल्म को लेकर लगातार दीपिका के संपर्क में है और इसे जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश में हैं। दीपिका के करीबी सूत्र बताते हैं कि वह फिल्म ‘इंटर्न’ की हिंदी स्क्रिप्ट को लेकर ही पेरिस गई हैं और बहुत उम्मीद है कि वह इस पर जल्द ही अपने फैसले को सार्वजनिक करें।