फरीदकोट: (विपन मितल) जिले से गुजरते अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर शनिवार देर शाम भयानक सड़क हादसे में एक ही कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक डिजाइर कार में सवार थे और एक अन्य कार से टक्कर के बाद यह गाड़ी पेड से जा टकराई।सूचना के बाद पुलिस समेत सहारा सोसायटी बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची जिन्होंने मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला और उन्हें फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार एक आई-20 कार व एक स्विफ्ट डिजाइर बठिंडा की तरफ से आ रही थी और नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई।मृतकों में से 3 तीन की पहचान हो चुकी है जिनमें से गांव कोटली अबलु निवासी मनजीत, अमनदीप सिंह बठिंडा और नानक सिंह रायेके कलां के रूप में हुई है जबकि बाकी दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे थाना सिटी 2 के एस.एच.ओ. जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।