जालंधर (विक्की सूरी): पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुन्नीलाल ने बेटे मोहिंदर भगत और परिवार संग होली का त्यौहार मनाया | होली पर्व पर पारिवारिक सदस्यों बेटे मोहिंदर भगत,अतुल भगत, हितेषी,चारु केशी, वरुण भगत, मनस्वी, गौरिश सभी ने होली पर्व मनाया। भगत चुन्नी लाल ने कहा कि होली का त्यौहार रंगों और खुशियों से भरा है | होली का त्यौहार हमे अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के साथ मना कर खुशियों को और बढ़ाना चाहिए | भगत ने कहा कि हमे अपने जीवन और अपने आस-पास के वातावरण में शांति, सद्भाव और सद्भावना से होली का पर्व मनाना चाहिए | उन्होंने कहा कि होली के दिन सभी लोग रंगों में खेलते हैं और इस दिन अलग-अलग जाति, धर्म और वर्ग के लोग एक साथ उत्सव मनाते हैं । इसलिए यह हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है। मोहिंदर भगत ने कहा कि इस पर्व पर लोग अपनी खुशियों को साझा करते हैं | उन्होंने संदेश देते कहा रंगों का यह त्योहार आपके जीवन को सजाए और आपकी खुशियों को दोगुना करे | होली के दिन, लोग अपने गलतियों को माफ करते हैं, नई शुरुआतें करते हैं और प्यार और समर्पण के भाव से आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर अतुल भगत, हितेषी,चारु केशी, वरुण भगत, मनस्वी, गौरिश उपस्थित है |