नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक बयान में सरदार काहलों ने कहा कि आज एक महान खिलाड़ी व महान क्रिकेटर सरदार बिशन सिंह बेदी हमारे बीच नहीं हैं। वह युवाओं व खिलाड़ियों के लिए आदर्श थे। उन्होंने जिस तरह से एक क्रिकेटर के तौर पर अपनी पहचान बनाई, देश के लिए क्रिकेट खेला और कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि उनके जाने से देश ने एक खेल प्रेरक व खेल हस्ती को खो दिया है, जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया,
उन्होंने कहा कि युवाओं को सरदार बेदी से प्रेरणा लेकर इसी प्रकार देश व कौम का नाम ऊँचा करना चाहिए।