जालंधर: (विक्की सूरी) जालंधर की रहने वाली हिमानी ने चौथा रैंक और सिमरन भगत ने पांचवा रैंक पीसीएस ज्यूडिशियल की परीक्षा पास करके जज की परीक्षा पास की। आज सीनियर आप नेता मोहिंदर भगत ने हिमानी और सिमरन भगत को उनके घर जाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए हिमानी और सिमरन भगत के परिवार को बधाईयां दी। इस मौके मोहिंदर भगत ने कहा कि हिमानी और सिमरन भगत ने कामयाबी की बुलंदियों को छूकर अपने इलाके तथा मां-बाप का नाम रोशन किया है। सिमरन भगत और हिमानी ने साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। मोहिंदर भगत ने कहा कि हिमानी और सिमरन भगत ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी गरीबी, परिस्थिति, समय और स्थिति की गुलाम नहीं होती । संकल्प है तो सब संभव है।
हिमानी और सिमरन भगत ने पहले शिक्षा के क्षेत्र में नाम पाया और अब जज बनकर अपने इलाके का नाम रोशन किया है। हिमानी और सिमरन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब मेरे परिवारिक सदस्यों के सहयोग से ही संभव हुआ है । उन्होंने कहा कि उनकी भरपूर कोशिश रहेगी कि किसी से बेइंसाफी ना हो । हिमानी के दादा वेद प्रकाश तथा पिता विनोद कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में बेटी ने जज बनकर कीर्तिमान स्थापित किया है । इस अवसर पर राजिंदर भगत, दीपक जोड़ा,वरिंदर अरोड़ा,वेद प्रकाश,विनोद कुमार व परिवारिक सदस्य उपस्थित थे ।