एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। सभी एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को जल्द ही एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। आमतौर पर जब हम गूगल प्ले-स्टोर से किसी एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं तो वह एप सिर्फ इंस्टॉल होता है लेकिन नए अपडेट के बाद इंस्टॉल होने के बाद एप ओपन भी अपने आप हो जाएंगे।इससे यूजर्स को काफी आसानी होगी, क्योंकि इंस्टॉल करने के बाद एप को सर्च करना पड़ता था जो कि अब नहीं करना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले-स्टोर पर जल्द ही ऑटो ओपन फीचर आ रहा है। बता दें कि प्ले-स्टोर पर हाल ही में मल्टीपल डाउनलोडिंग का फीचर आया है।
प्ले-स्टोर के इस फीचर के बारे में सबसे पहले एंड्रॉयड ऑथरिटी ने जानकारी दी है। इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। नए फीचर को गूगल प्ले-स्टोर के APK वर्जन पर देखा गया है जो कि 42.5.15 है। एक बार एप का डाउनलोड और इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर फीचर ऑटोमैटिक रूप से शुरुआती कार्रवाई को ट्रिगर करता है। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि यह सुविधा जल्द ही सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू की जा सकती है।