आगरा में हेड कांस्टेबल ड्राइविंग सीख रहे थे। इस दौरान उनकी कार नाले में गिर गई। पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला। हादसा कोठी मीना बाजार मैदान में हुआ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में ड्राइविंग सीखने दौरान एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पहले कार सवार पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को भी निकाला गया।
घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के कोठी मीना बाजार मैदान की दोपहर करीब 12 बजे की है। राहुल यादव पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में आगरा पुलिस लाइन में तैनाती है। वह नूल रूप से कासगंज जिले के रहने वाले हैं। कार सीखने के दौरान इन्हीं के साथ हादसा हुआ है।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि राहुल यादव अपने परिजन के साथ कार चलाना सीख रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नाले से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। क्रेन की मदद से कार को भी निकाला गया है।