पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में शुक्रवार सुबह उस समय हंगामा हो गया, जब वहां से गुजर रहे एक ट्रक में गो मांस मिला। इसकी जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है और वे जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि जम्मू-कश्मीर नंबर जेके-22 बी0876 एक एलपी ट्रक में गो मांस भरा हुआ है।गो मांस से भरा ट्रक के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। शुक्रवार सुबह मंडी गोबिंदगढ़ से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। इसकों लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। रोष जता रहे लोगों ने नेशनल हाईवे सर्विस रोड के दोनों तरफ लुधियाना से दिल्ली और अंबाला से लुधियाना की ओर दोनों रोड पर जाम लगा दिया है।हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया है कि पंजाब में गो माता की हत्या की जा रही है और उनका मांस यहां से दिल्ली और दिल्ली से डिब्बों में पैक होकर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक हजार से ज्यादा केस दर्ज करवा चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब में गो मांस के ट्रक भी पकड़ने जाने लगे हैं। मंडी गोबिंदगढ़ और खन्ना में गो माता को काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को इस घटना की सूचना दी लेकिन एक घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची।उन्होंने सभी हिंदुओं से अपील की है कि सभी हिंदू लोगों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी। क्योंकि पंजाब में हिंदू देवी-देवताओं की भी बेअदबी हो रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से भी अपील की है कि इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, नहीं तो आने वाले दिनों में प्रदेश का माहौल और ज्यादा खराब हो सकता है।