जालंधर(विक्की सूरी):- बारिश के बाद बस्ती दानिशमंदा में सीवरेज व रोड जालियों की सफाई न होने की समस्या की वज़ह से पैदा हुए हालातों को लेकर लोग आम आदमी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। लगभग 45 मिनट तक चली वर्षा से जालंधर शहर के निचले क्षेत्रों सहित अधिकांश सड़कें पानी में डूब गई। कई सड़कों पर तो दो से तीन फुट तक बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं वहीं गलियों में भी पानी घरों तक घुसने लगा।लोग इस संबंध में फोटो के साथ वीडियो अपलोड करके आम आदमी पार्टी की सरकार जो की लोगो को किये हुय बड़े-बड़े वादे अभी तक कोई बी पुरे नहीं कर पायी| क्योंकि जालंधर वेस्ट के कई इलाके में बारिश बंद होने के काफी देर बाद भी पानी जमा रहने की वज़ह से बीमारी के हालात पैदा हो गए हैं जिससे सीवरेज व रोड जालियों की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी के दावों की पोल खुल गई है, आम आदमी पार्टी सरकार के पानी न भरने के सारे दावों की पोल यह बारिश खोल देती है। उन्होंने बताया हर साल यही समस्या रहती है। इस वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिक परेशानी पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन वालों को हो रही है |