जम्मू एंड कश्मीर में 38 किलो हेरोइन मामले में फरार चल रहे अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने करीब साढ़े 12 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी को पुलिस ने तरनतारन के गांव कासेल से गिरफ्तार किया है, जोकि इसी गांव का रहने वाला है। हेरोइन की खेप पाकिस्तान से आई है जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने बड़े तस्करी गिरोह का खुलासा किया है। बड़े ड्रग रैकेट से जुड़े फरार आरोपी के काफी समय से पुलिस टीमें पीछे लगी हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी पाकिस्तान के किस नशा तस्कर के टच में था।

    आरोपी से 12.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त हेरोइन सीमा पार पाकिस्तान से आई थी। फौजी की जम्मू-कश्मीर पुलिस को 38 किलोग्राम हेरोइन मामले में तलाश थी। गिरोह के अंतरराष्ट्रीय संबंधों का खुलासा हुआ है। फौजी दुबई से संचालित नेटवर्क जिसे कुख्यात तस्कर अमृतपाल सिंह बाठ चला रहा है, उसके लिए काम कर रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दुबई में बैठे अमृतपाल बाठ को भी नामजद कर लिया है।