शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर जल्द ही दो नए टर्मिनल बनाए जाएंगे ताकि एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाया जा सके। इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पश्चिमी देशों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है।मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टोरंटो, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट्स शुरू करने के लिए पंजाब सरकार ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर रखा है। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
सीएम मान ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अगर मास्टर प्लान को देखा जाए तो जो मौजूदा टर्मिनल है, उसके दोनों तरफ दो टर्मिनल बनाए जाने के लिए जगह छोड़ी गई है। मौजूदा टर्मिनल बीच में पड़ता है, इसके दोनों नए टर्मिनल बनाकर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए पंजाब सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है। सीएम ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब भी कई तकनीकी खामियां हैं, जिसकी वजह से कई यूरोपीयन और वेस्टर्न कंट्री के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन को मंजूरी नहीं मिल पा रही है। इसके लिए केंद्रीय नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय के साथ पंजाब सरकार लगातार संपर्क कर बताए गए मानकों को पूरा करने में जुटी है।
कारगो टर्मिनल की व्यवस्था भी होगी
सीएम भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने बीते दिनों कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों के साथ संपर्क कर बातचीत की। मोहाली से टोरंटो, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने से पहले सी कैटेगरी मानकों को पूरा करना होगा। सीएम ने बताया कि सी कैटेगरी मानक में सर्वप्रथम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कारगो टर्मिनल की व्यवस्था भी करनी होगी, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें केवल यात्रियों के लिए नहीं, बल्कि इन देश के बीच व्यापारिक दृष्टि से भी सहुलियतें उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि अभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैटरिंग की व्यवस्था नहीं है। इसके लिए भी सरकार ने अपने स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हवाई यात्रा के किराये ने बढ़ाई आम आदमी की परेशानी
सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि हवाई किराए में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है, जिसने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। चड्ढा ने राज्यसभा में कहा कि सिर्फ एक साल के भीतर हवाई यात्रा के किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से मुंबई और पटना जैसे सामान्य रूट्स पर टिकटों की कीमतें 10,000 से 14,500 रुपये तक पहुंच गई हैं। वहीं, उन्होंने मालदीव का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार एक तरफ को मालदीव की बजाय लक्षद्वीप को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर प्रचारित कर रही है, लेकिन मालदीव का किराया 17 हजार रुपये है, तो वहीं लक्षद्वीप का किराया 25 हजार रुपये है। चड्ढा ने कहा कि देश के एयरपोर्ट्स की हालत बस अड्डों से भी बदतर हो गई है। खराब प्रबंधन के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।