कुछ महीने पहले ही iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग हुई है और अब iPhone 17 series की तैयारी चल रही है। iPhone 17 सीरीज के साथ सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Air को लेकर है, क्योंकि एयर नाम से पहली बार कोई मॉडल लॉन्च होने वाला है। iPhone 17 Air को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Air की कीमत आईफोन के प्रो मॉडल से कम होगी। इसके अलावा एपल के फोल्डेबल फोन को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं।
iPhone 17 Air की संभावित स्पेसिफिकेशन
WSJ की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Air से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इसे लोग पसंद करेंगे। iPhone 17 Air की लॉन्चिंग के साथ कंपनी Plus को बंद करेगी जिसे पहली बार 2022 में iPhone 14 सीरीज के साथ पेश किया गया था।iPhone 17 Air को लेकर कहा जा रहा है कि यह काफी पतला फोन होगा और आईफोन सीरीज का सबसे पतला फोन होगा। iPhone 17 Air काफी स्लिम होगा और इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगाAppleTrack ने एक वीडियो में iPhone 17 Air की डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन और कीमत तक की जानकारी दी है। इसमें कॉन्सेप्ट रेंडर भी है जिसमें iPhone 17 Air को कई सारे कलर्स में देखा जा सकता है। वीडियो के मुताबिक iPhone 17 Air की डिजाइन iPhone 6 जैसी होगी और यह एक स्लिम आईफोन होगा। इसमें 6.6 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 120Hz का प्रो-मोशन रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन के साथ डायनेमिक आईलैंड भी मिलेगा।