जालंधर : (विक्की सूरी) जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने जालंधर में मां-बेटी हत्याकांड के मुख्य आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ट्वीट भी शेयर किया है। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस-जालंधर ने कुख्यात गैंगस्टर करणजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल पकड़ने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। ये गैंगस्टर विदेश में स्थित गैंगस्टर सोनू खत्री का गुर्गा है और उसके इशारों पर वारदात को अंजाम देता था।
गिरफ्तार के दौरान इसके कब्जे में से 2 पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद की है। डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर जस्सा हत्या के 6 मामलों में वांछित था, जिसमें जालंधर ग्रामीण के गांव भोजोवाल में मां और बेटी की सनसनीखेज डबल मर्डर और अन्य घिनौने अपराध शामिल थे। पंजाब डीजीपी ने ये बताया कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
बता दें जालंधर में थाना पतारा के अंतर्गत आते गांव भोजोवाल में 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मां-बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी थी। यही नहीं इसके बाद उन पेट्रोल छिड़कर शव को जला भी दिया था। ये वारदात को अमेरिका में रहते दामाद ने करवाई थी। आपको बता दें मृतकों की पहचान रनजीत कौर मां व बेटी प्रीति निवासी अमर नगर के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने प्रीति के पति जस्सा, रंधावा मसंदा रहने वाले शूटर जस्सा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।