जालंधर (विक्की सूरी): रैपिड एक्शन फोर्स का फ़्लैग मार्च लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बीता दिन शुक्रवार को टीम ने श्री सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में निरीक्षक राजबीर सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र , निरीक्षक अजय राय, निरीक्षक संपत पुरी व महिला टीम कमांडर उप निरीक्षक कविता नरवाल , थाना प्रभारी परमिंदर सिंह व पुलिस बल के सदस्यों के साथ थाना डिवीजन नंबर 5 के एरिया में भ्रमण किया।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत श्री राकेश कुमार सिंह कमाण्डेण्ट 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार, सी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी श्री सोनेलाल साहू उप कमांडेंट के नेतृत्व में जालंधर जिले में पहुंची हुई है।
उप कमांडेंट श्री सोनेलाल साहू ने बताया कि फ़्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र की जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने,उनका मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को अपने कर्तव्यों को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना । इसके साथ डिवीजन नंबर 5 थाना में शांति कमेटी के सदस्यों से मीटिंग कर क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।