कपूरथला की बेटी ने ज्यूडिशियल सर्विसेज की परीक्षा पास की, बनी जज ….
कपूरथला के मध्य वर्ग परिवार की बेटी अरशप्रीत थिंद ने ज्यूडिशियल सर्विसेज की परीक्षा क्लियर कर अपने परिवार का नाम रोशन किया वहीं कपूरथला और पंजाब का नाम भी चमकाया हैं। इस मोके पर अरशप्रीत की माता हरदिश कौर और पिता सरबजीत सिंह ने बेटी की सफलता पर बधाई दी। वहीं अरशप्रीत की दादी कुलविंदर कौर ने पोती का मुंह मीठा करवा उसे आशीर्वाद दिया।
जानकारी के मुताबिक अरशप्रीत में साल 2019 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से LLB की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद से वह लगातार ज्यूडिशियल सर्विसेज के लिए परीक्षा देती रही। पहली बार अरशप्रीत पंजाब ज्यूडिशियल सर्विसेज का मुख्य परीक्षा तो क्लियर कर गई लेकिन इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। लेकिन अरशप्रीत ने हिम्मत नहीं हरी अगले वर्ष उसने हरियाणा केटर से ज्यूडिशियल सर्विसेज का टेस्ट दिया लेकिन वहां भी मुख्य परीक्षा से उत्तीर्ण हो गई लेकिन इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।
लेकिन अरशप्रीत ने हिम्मत नहीं हारी उसने दोबारा पंजाब ज्यूडिशियल सर्विसेज के लिए परीक्षा दी और इस बार मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू के लिए भी क्वालीफाई किया साथ ही अरशप्रीत ने एडीए की परीक्षा भी पास कर ली थीं और पंजाब सरकार ने उसे ADA के तौर पर अपॉइंटमेंट भी मिल गई थी। लेकिन गत दिवस आए नतीजों में कपूरथला शहर की एक मात्र अरशदीप कौर थिंद ने ज्यूडिशियल सर्विसेज की इंटरवियु भी क्लियर कर ली।
अरषदीप कौर अपनी इस मेहनत का श्रेय अपने पिता सरबजीत सिंह थिंद को देती हैं। अरषदीप के मुताबिक उनके पिता का यह खाब था उनकी बेटी ज्यूडिशियल सर्विस में जाए। जिसके लिए उन्होंने भी खूब मेहनत की अरषदीप के पिता सरबजीत सिंह थिंद ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका ख्वाब पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की हैं। रात रात भर पढ़कर इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं। उन्होंने कहा इसके लिए उन्होंने कई गुरुद्वारा साहिब में जा कर अरदास भी की।