जालंधर (विक्की सूरी) : रीतिका कक्कड़ के पिता बैंक में काम करते थे उनके पिता जी का ये कहना है की मेरी बेटी को बचपन से ही अच्छे अच्छे कपड़े डालने का शौंक था में अपनी बेटी की हर इच्छा पूरी करते थे जब भी में ओर उसकी मम्मी अपनी बेटी से पूछती थी की तुम बड़े होकर क्या बनना चाहती हो उसका हर एक बार यही जवाब होता था की में एक्टर मॉडल बनना चाहती हु।

    गढ़ा रोड रतन नगर की रहने वाली रीतिका कक्कड़ का बचपन से ही बड़े मुकाम जीतने की इच्छा थी रीतिका कक्कड़ का यह कहना है की मैंने +2 के साथ साथ ही मैंने पांच साल तक ब्राइडल शूट, रैंप वॉक, फैशन डिजाइनर का पूरा काम सीखा रास्ते में कई व्यक्ति सही मिले और कई व्यक्ति गलत मिले रीतिका कक्कड़ ने फिर भी हार नहीं मानी ओर कठिनाइयों से सामना करती रही इन सभी कठिनाइयों से जीतकर रितिका कक्कड़ ने अपना मुकाम हासिल कर लिया।

    कास्टिंग डायरेक्टर मनिंदर, कला मंदिर लहंगा वेडिंग डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट रिधिमा कुंद्रा, फोटोग्राफर लावण्या फोटोग्राफी इन सभी के सहयोग से एक्टर मॉडल रीतिका कक्कड़ को ये मुकाम हासिल हुआ है कास्टिंग डायरेक्टर मनिंदर की ओर से मुंबई महाराष्ट्र फिल्म सिटी में जाने का मौका मिला।