अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल पर हमले में कई नए खुलासे हुए हैं। हमलावर नारायण सिंह चौड़ा सुखबीर बादल को पंथ का गद्दार मानता था।इसी वजह से उसने शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान मानसा रैली में दो बार सुखबीर बादल की हत्या की कोशिश की। उसने सुखबीर बादल पर निशाना भी सेट किया, लेकिन दोनों बार सुखबीर के आगे कोई न कोई पुलिस मुलाजिम आ रहा था, जिस कारण वह सफल नहीं हो पाया।
चौड़ा ने डाली थी पोस्ट…. क्रोध का सामना करना पड़ेगा