North Korean leader Kim Jong Un attends the 8th Plenary Meeting of the 8th Central Committee of the Workers' Party of Korea, at the party's headquarters, in Pyongyang, North Korea, in this picture released by the Korean Central News Agency on December 31, 2023. KCNA via REUTERS ATTENTION EDITORS - THIS IMAGE WAS PROVIDED BY A THIRD PARTY. REUTERS IS UNABLE TO INDEPENDENTLY VERIFY THIS IMAGE. NO THIRD PARTY SALES. SOUTH KOREA OUT. NO COMMERCIAL OR EDITORIAL SALES IN SOUTH KOREA.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने रविवार को बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों की आपूर्ति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर परमाणु हथियारों को बढ़ाने पर जोर दिया। यह बैलिस्टिक मिसाइल कोरियाई पीपुल्स आर्मी को सौंपी जाएगी।प्योंगयांग में एक 250 नए बैलिस्टिक मिसाइल लांचरों के उद्घाटन के दौरान किम जोंग उन ने कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल लांचर एक आधुनिक आक्रमण हथियार है। इससे उत्तर कोरिया भविष्य में होने वाले परमाणु खतरों और चुनौतियों का जवाब देने, खुद को सुरक्षित रखकर परमाणु तैयारी बढ़ाएगा। किम ने कहा कि परमाणु हथियारों का भंडारण और उनमें सुधार करना अमेरिका के परमाणु खतरे का मुकाबला करने क अच्छा तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि शांति की गारंटी पूर्ण और अद्वितीय आत्मरक्षा से मिलती है। बता दें कि लांचरों को किम ने खुद ही डिजाइन किया है।मई में किया था

    मिसाइल का परीक्षण
    उत्तर कोरिया लगातार अपने हथियारों के बेड़े को मजबूत करता जा रहा है। उसने मई में एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।जिस दिन मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया उसी दिन किम जोंग उन ने एक सैन्य उत्पादन केंद्र का दौरा किया। यहां परमाणु बल को और अधिक तेजी से मजबूत करने का आह्वान किया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि किम ने शनिवार को कहा कि बिना रुके और हिचकिचाहट के परमाणु शक्ति को और मजबूत किया जाए। दुश्मन तभी डरेंगे और आग से खेलने की हिम्मत नहीं करेंगे जब वे हमारे राज्य की परमाणु युद्ध की स्थिति देखेंगे।

    दक्षिण कोरिया ने दी थी जानकारी
    दक्षिण कोरिया की सरकार ने शुक्रवार को मिसाइल दागने की जानकारी दी थी। उसका कहना है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की कई संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। सियोल ने मिसाइल परीक्षण की इस घटना को उत्तर कोरिया के पूर्वी वॉनसन क्षेत्र से लगे तट पर पानी में कई उड़ने वाली वस्तुएं, जिन्हें छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें माना जाता है के रूप बताया है।