जालन्धर(विक्की सूरी):– जालन्धर के पश्चिमी हलके में 04-01-2025 हरे कृष्णा सेवा समिती की ओर से दूसरी वार्षिक चौकी (स्थान) बस्ती गुजां, गोबिन्द नगर, कालिया डाबे के सामने वाली गली, जालन्धर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही है| इस मौके पर अजय कुमार, वाशु, इशांत,आशु मल्होत्रा, दीपक, गुचिबार, गौरव अरोड़ा, नीतीश, राजेश, विशेष रूप से वार्ड नंबर 50 के कौसलर मनजीत सिंह टीटू, इस वार्षिक चौकी में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया और कहा कि आप सभी आएं और लंगर की भी विशेष व्यवस्था की गई है|