लगातार सुर्खियों में रहने वाला मशहूर कुल्हड़ पिज्जा जोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। कुल्लड़ पिज्जा शॉप के मालिक सहज अरोड़ा पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाने का आरोप है, जिसमें उन्होंने समाज के लिए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसी बीच कुछ निहंग सिंह संगठनों ने कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. निहंग सिंह संगठनों के हंगामे के दौरान कुल्हड़ पिज्जा की दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। निहंग सिंह ने कहा कि रील बनाकर इन्होंने उस समाज के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है जिसमें हम भी हैं। इसलिए इन लोगों को माफी मांगनी होगी।

    https://www.facebook.com/sehaj.arora.5621/posts/pfbid02DXxZUcnK2w2ViHbsXcAHU8CwaezXsVGDNCnsyz1bjZGBLJYVWNj4fX6Tw3mWJmHGl

    इसके जवाब में सहज अरोड़ा ने एक वीडियो जारी किया. जिसमें सहज अरोड़ा ने कहा कि एक नया गाना आया था, हमने बस उस पर रील बनाई। अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं। इसके साथ ही सहज ने कहा कि उन्हें दुकान पर आए निहंग सिंहों ने धमकी दी कि हम तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे।