एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने मूल AI चैटबॉट, Grok को एक अलग iOS एप के रूप में लॉन्च कर दिया है। इस एप का पिछले एक महीने से बीटा वर्जन में परीक्षण चल रहा था। नया एप वेब संस्करण में उपलब्ध सभी फीचर्स के साथ आता है। अब यूजर iOS एप पर लॉग-इन किए बिना इमेज जनरेट कर सकते हैं और वेब सर्च से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। खास बात यह है कि कंपनी ने एप की लॉन्चिंग केवल अमेरिका के लिए बताई थी, लेकिन यह भारत में भी उपलब्ध है।
Grok iOS एप की लॉन्चिंग
xAI के आधिकारिक हैंडल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से Grok के iOS एप की लॉन्चिंग की घोषणा की। पोस्ट में बताया गया कि इस एप को उपयोग करने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य नहीं है, हालांकि X अकाउंट से साइन इन करने पर यूजर्स को अधिक व्यक्तिगत अनुभव मिलता है।
Grok iOS एप के फीचर्स
कन्वर्सेशन: एप पर यूजर्स चैटबॉट से सवाल पूछ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं।
इमेज जनरेशन: AI की मदद से कस्टम इमेज बनाई जा सकती हैं।
वेब सर्च: यूजर्स रियल-टाइम जानकारी के लिए वेब और X पर सर्च कर सकते हैं।
लेखन कार्य: एप निबंध और ईमेल जनरेट कर सकता है।
लॉग-इन की जरूरत नहीं: एप के ज्यादातर फीचर्स बिना लॉग-इन के भी उपयोग किए जा सकते हैं।