फगवाड़ा (नरेश पासी, इंदरजीत शर्मा ) : 11 जनवरी श्री गीता भवन मंदिर कटहरा चौक फगवाड़ा द्वारा संचालित श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर में बेटियों की लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री गीता भवन कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मदन मोहन खट्टर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गीता भवन मंदिर के प्रबंधक पंडित देवी राम शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शमा रानी शर्मा पहुंचे। छात्राओं बिनु एवं शालू ने मंच संचालिका की भूमिका निभाई अन्य एवं काव्य ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। कोचिंग सेंटर की छात्राओं अर्पिता एवं अंकित का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। प्रसिद्ध भजन गायक जितेंद्र गुप्ता ने समाज को संदेश देता गीत कंजकां न्यू पूजन वालों बेटियों का सत्कार करो सुनाया। उन्होंने लोहड़ी के गीत सुंदर मुंदरीए हो भी गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। और शिल्पी ने लोहड़ी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति की विरासत से अवगत करवाया। पंडित देवी राम शर्मा ने यहां सभी को लोहड़ी की बधाई दी वहीं जिन बच्चों का जन्मदिन था उन्हें भी बधाई दी और सभी को पावन आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पंडित राजेंद्र शर्मा गौरव रिया अनीता रानी के अतिरिक्त अध्यापिका वंशिका सीता रानी वंदना चोपड़ा राज रानी शर्मा इत्यादि उपस्थित हुई।