पंजाब के अमृतसर में बेखौफ लुटेरों ने एक कोल्ड स्टोर को अपना निशाना बनाया। मंगलवार की रात को झब्बाल पर रोड इब्बन कलां गांव में कोल्ड स्टोर पर चोरी की घटना हुई है। हैरान करने वाली बात ये है कि लूट करने के लिए करीब 30-35 लुटेरे आए थे। बदमाशों ने कोल्ड स्टोर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया। फिर आराम से करीब दो करोड़ रुपये का ड्राई-फ्रूट लूट कर ले गए। यह लुटेरे दो ट्रकों में सवार होकर आए थे। बुधवार सुबह जब कोल्ड स्टाल का मालिक सहित अन्य स्टाफ काम पर आया तो देखा कि सुरक्षा कर्मी बंधक बने हुए थे और वहां पर रखा सारा सामान गायब था।इसके बाद तुरंत थाना चाटीविंड पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है, ताकि लुटेरों का पता लगाया जा सके।

    पुलिस शिकायत में हैपी अरोड़ा ने बताया कि इब्बन कलां में उनका कोल्ड स्टोर है। यहां पर मजीठ मंडी की किरयाना एसोसिएशन के सौ से ज्यादा व्यापारियों ने अपना सामान स्टोर करते हैं। स्टोर की सुरक्षा के लिए निजी तौर पर सुरक्षा कर्मी भी तैनात हैं। मंगलवार को देर रात करीब दो बजे दो ट्रकों में हथियार बंद कोल्ड स्टोर पर आए और आते ही पिस्तौल दिखाकर व गोली मारने की धमकी देकर सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया। इसके बाद दो से चार बजे के बीच लुटेरों ने सारा माल ट्रकों में लोड कर लिया और तुरंत फरार हो गए।एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ताकि लुटेरों के बारे कोई जानकारी मिल सके। उनकी टीम लगातार लुटेरों को ट्रेस करने में लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।