पूरा जालंधर इस समय निगम चुनाव के रंग में रंगा हुआ है। इसी चुनावी माहौल के बीच बहुत से वार्ड ऐसे हैं जहां पर नतीजे अभी से स्पष्ट दिखने लगे हैं। ऐसा ही एक सर्वे जालंधर नगर निगम अधीन आते वार्ड-50 से सामने आया है। जिसमें भाजपा उम्मीदवार एकतरफा जीत दर्ज कर रहे हैं और AAP उम्मीदवार को NOTA से भी कम मतदान होता फिखाया गया है।गौरतलब है कि वार्ड-50 में भाजपा से मंजीत सिंह टीटू, AAP ने पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरन बंटी, कांग्रेस ने लक्की मक्कड़ को उम्मीदवार बनाया है। जिसके अतिरिक्त कुछ एक उम्मीदवार अन्य दलों व बतौर आज़ाद चुनावी मैदान में हैं।इसमें AAP ने पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरन बंटी को नोटा से भी कम वोट पड़ते दिखाए गए हैं।

    वहीं मंजीत सिंह टीटू व कांग्रेस ने लक्की मक्कड़ में करीब आधो आध का फर्क है।लोग खुद टीटू के लिए नारे लगाते दिख रहे हैं कि मंजीत टीटू इस बार। लोगों का साफ कहना है कि हमें हर वक्त चंडीगढ़ जाने का बहाना लगाने वाला प्रत्याशी नहीं चाहिए हमें तो सिर्फ चाहिए सिर्फ मंजीत सिंह टीटू जैसा पार्षद जोकि हमारे हर दुख सुख में हमारे साथ खड़ा रहे। जिससे हरसिमरन बंटी की शर्मनाक हार होने का साफ होता है और मंजीत सिंह टीटू की त्रिकोणीय मुकाबले में एकतरफा जीत दिखाई दे रही है। अब तो लोग खुद ही कहने लगे हैं कि 21 दिसंबर को वोट डालने की मात्र औपचारिकता ही रह गई है क्योंकि उन्होंने मन बना लिया है कि टीटू को ही जिताना है और कमल खिलाना है।लेकिन सूत्रों अनुसार वार्ड-50 के AAP उम्मीदवार हरसिमरन बंटी ने पैसा कुछ ज्यादा ही लगा दिया है, उसके बावजूद वह नोटा से भी पीछे दर्शाए जा रहे हैं। अगर सच में ऐसा होता है तो यह हार खासी शर्मनाक होगी।