गुरुद्वारा साहब के हैड ग्रंथी और पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मैंबर ने प्रधान मंत्री मोदी के लिए पगड़ी, सिरोपा और प्रसाद दिया

    समूची मानवता की भलाई और शांति और आपसी भाईचारक सांझ के लिए भी की अरदास

    नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने आज अपनी टीम के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहब श्री करतारपुर साहब में माथा टेका।

    उन्होंने गुरुद्वारा साहब में शामियाना साहब और रुमाला साहब चढ़ा कर प्रधान मंत्री श्री नरिन्दर मोदी की लम्बी और सेहतमंद उम्र की कामना की और दोनों देशों दरमियान अच्छे संबंधों के साथ- के साथ समुच्चय मानवता की भलाई और शांति और आपसी भाईचारक सांझ के लिए भी अरदास की।

    माथा टेकण बाद में मीडिया के साथ बातचीत करते सरदार सिरसा ने बताया कि गुरुद्वारा दरबार साहब के हैड ग्रंथी ज्ञानी गोबिन्द सिंह जी और पाकिस्तान सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मैंबर सरदार इन्द्रजीत सिंह जी ने दोनों देशों दरमियान अच्छे और बढिय़ा संबंधों की अरदास की और प्रधान मंत्री श्री नरिन्दर मोदी के लिए दरतार, सिरोपायो और प्रसाद दिया है। सरदार सिरसा ने कहा कि यह उन पर उनके टीम सदस्यों के लिए जीवन भरता एक मौका है कि वह श्री गुरु नानक देव जी के उस स्थान पर नतमस्तक हुए हैं जहाँ उन्होंने टापना जीवन का अपनी आखिरी समय बिताया और खेती की। गुरू साहब ने हमें काम करो, नाम जपो और बाँट छको का संदेश दिया और हम उनके दिखाऐ मार्ग पर चलते अपना जीवन बसर कर रहे हैं और मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहब श्री करतारपुर साहब में नतमस्तक होना हर सिक्ख का सपना है और यह हमारे प्रधान मंत्री श्री नरिन्दर मोदी हैं जिन्होंने सिक्ख कौम के लिए इस धार्मिक स्थान की महत्ता समझी और करतारपुर साहब कॉरिडोर की योजना बनायी और लागू की और आज़ादी के इतने वर्षों बाद अब सिक्ख भाईचारो के मैंबर गुरुद्वारा साहब के दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेशक्क ओर मुल्क में जाने के लिए वीज़े की ज़रूरत पड़ती है परन्तु गुरू नानक देव जी के स्थान के दरशनें के लिए किसी वीज़े की ज़रूरत नहीं पड़ती।

    उन्होंने प्रधान मंत्री श्री नरिन्दर मोदी का धन्यवाद किया जिन्होंने श्री करतारपुर साहब रास्ते को नशेबाज़ रूप दिया और सिक्ख कौम की काफी देर की माँग को पूरा किया उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान से ही हम प्रधान मंत्री श्री मोदी को उनके जन्म दिन की बधाई देते हैं और उन की अच्छी सेहत पर लम्बी उम्र की कामना करते हैं।

    बताने योग्य है कि श्री सिरसा को हाल ही में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है और उन्होंने अकाल पुरुष का शुकराना किया कि उन को देश के लोगों ख़ास तौर पर सिक्ख भाईचारे और पंजाबियों की सेवा का मौका दिया।

    इस से पहले सरदार सिरसा और उन की टीम अमृतसर से दो बसें में करतारपुर साहब के लिए रवाना हुए। उनके साथ दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के जनरल सचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों, दिल्ली समिति के मैंबर, सीनियर नेता परमिन्दर सिंह बराड़, गुरप्रताप सिंह टीका और ओर शख्सियतें भी मौजूद थे।