कपूरथला की पुरानी सब्जी मंडी में बुधवार आधी रात को पांच दुकानों में भीषण आग लग गई। घटना रात लगभग ढाई बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर अफसर हरप्रीत सिंह की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात लगभग ढाई बजे पुरानी सब्जी मंडी की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते उसने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।
चौकीदार की सूचना के बाद पीसीआर टीम, दमकल विभाग और दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे। तब जक आग में पांच दुकानें जल कर राख हो चुकी थीं। इनमें सब्जियां, घरेलू सामान, किराना, आइसक्रीम और चप्पलें आदि रखी हुई थी। मंडी के चौकीदार रमेश ने मंडी के आसपास रहने वाले लोगों को सूचित किया जिन्होंने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया। इसके बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करवा कर फायर ब्रिगेड की टीम और दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर अफसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एक सिलिंडर भी बरामद हुआ है। सूत्रों के अनुसार, आग लगने के दौरान कुछ धमाके की आवाजें भी सुनाई दी थीं।