आज यानी 22 जनवरी 2025 को सैन होजे, कैलिफोर्निया में सैमसंग का Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आयोजित होने वाला है। यह साल का सैमसंग का पहला बड़ा लॉन्च इवेंट है, जहां Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स की घोषणा होने वाली है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S24 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया गया था। भारत में इन डिवाइसों की प्री-रिजर्वेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

    Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट: कैसे देखें

    Galaxy Unpacked 2025 इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे (1:00 PM EST) से शुरू होगा। यह इवेंट सैमसंग न्यूज़रूम, सोशल मीडिया चैनल्स और ब्रांड के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

    Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट: क्या करें उम्मीद?

    आज के इवेंट का सबसे बड़ा आकर्षण Galaxy S25 सीरीज की घोषणा होगी। पहले की तरह, इस फ्लैगशिप लाइनअप में तीन डिवाइस जिनमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल होंगे।

    Samsung Galaxy S25 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन

    सभी मॉडल्स में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12GB RAM स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होगी। इसके अलावा सभी के साथ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन सभी वेरिएंट्स में दी जाएगी। बैटरी की बात करें तो Galaxy S25 में 4000mAh, Galaxy S25+ में 4900mAh और Galaxy S25 Ultra में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।

    Galaxy S25 Ultra के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यह मॉडल अपनी पिछले बॉक्सी डिजाइन को छोड़कर अधिक राउंडेड डिजाइन में पेश किया जा सकता है। वहीं, Galaxy S25 और S25+ में डिजाइन लगभग पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है।

    Project Moohan: XR हेडसेट

    कंपनी अपने पहले XR हेडसेट का टीज़र या प्रोटोटाइप भी दिखा सकती है। इसे Project Moohan नाम दिया गया है और इसे गूगल और क्वालकॉम के साथ मिलकर विकसित किया गया है। यह हेडसेट Android XR प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इसमें Augmented Reality (AR), Virtual Reality (VR) और Artificial Intelligence (AI) आधारित फीचर्स होंगे।