मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का प्रमोशन करने के लिए अर्जुन कपूर दिल्ली पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह भी नजर आईं। फिल्म की स्टार कास्ट ने मीडिया से फिल्म को लेकर बातचीत की। इस दौरान अर्जुन कपूर ने कॉमेडी फिल्मों की अहमियत पर बात की। फैमिली ऑडियंस के लिए कॉमेडी फिल्मों को जरूरी बताया अर्जुन कपूर कहते हैं, ‘कॉमेडी जॉनर फैमिली ऑडियंस के लिए जरूरी है। कॉमेडी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं, इन्हें देखने थिएटर आते हैं। अगर हम लोगों को हंसाते हैं और वे इससे अच्छा महसूस करते हैं, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है? मैंने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में की हैं, ड्रामा फिल्में भी की हैं, एक्शन फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन अब मैं ज्यादा कॉमेडी फिल्में की इच्छा रखता हूं।’ हर्ष गुजराल फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हैं  फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के दौरान स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी मौजूद थे। वह इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह काफी खुश दिखे। हर्ष कहते हैं, ‘मैं पहली बार फिल्म कर रहा हूं, यह सपने के सच होने जैसा है। मैंने आठ साल स्टैंडअप कॉमेडी की है। इतने सालों की मेरी मेहनत, बड़े पर्दे पर भी दर्शकों को नजर आएगी। हर्ष की तारीफ करते दिखे बाकी एक्टर्स फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं, वह अर्जुन कपूर की पत्नी के रोल में हैं। वह बताती हैं कि हर्ष को एक डांस स्टेप नहीं आ रहा था। ऐसे में उन्होंने अर्जुन को वो डांस स्टेप करते देखा, उसे फोन में रिकॉर्ड और फिर सारी रात प्रैक्टिस की। अगले दिन हर्ष को वो डांस स्टेप अच्छे से आता था। हर्ष को, प्रमोशन के दौरान भूमि सबका फेवरेट भी बताती हैं।