पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। ‘पुष्पा 2’ रिलीज के 41वें दिन भी करोड़ के आंकड़े में कारोबार कर रही है। ‘मुफासा’ की कमाई पर नजर दौड़ाई जाए तो यह लाखों में सिमटती नजर आ रही है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। ‘मुफासा’ का प्रदर्शन और भी सराहनीय हो जाता है, क्योंकि उसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई तब की जब ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमाघरों में कहर बरप रहा था। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया?

    ‘मुफासा’ का 26वें दिन का कलेक्शन
    20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। फिल्म ने देखते ही देखते अब तक कुल 132.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने कई हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिया है। कमाई के मामले में ये कई फिल्मों से आगे निकल चुकी है। इसके 26वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 75 लाख रुपये रहा।

    ‘पुष्पा 2’ की कमाई में आई बढ़त
    अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले डेढ़ महीनों से तहलका मचा रखा है। इस दौरान कई फिल्में आई और चली गईं। ‘पुष्पा 2’ ने कई रिकॉर्ड रिलीज होते ही तोड़ दिए। रिलीज के 40वें दिन इसकी कमाई में गिरावट आई, लेकिन 41वें दिन फिर इसकी कमाई में बढ़त आ गई।

    41वें दिन का कलेक्शन
    ‘पुष्पा 2’ ने बढ़त हासिल करते हुए 41वें दिन बॉक्स ऑफिस से 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 40वें दिन यह कलेक्शन एक करोड़ रुपये का था।

    ‘पुष्पा 2’ का कुल कलेक्शन
    अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस से अब तक 1223 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा हिंदी भाषा से कमाई की है। हिंदी से ‘पुष्पा 2’ ने 804.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।