जालन्धर(विक्की सूरी):- जालन्धर के पश्चिमी हलके में 09 -03 -2025 दिन रविवार श्री कमल दुआ जी(जालंधर वाले) की तरफ से शाम संग खेले नगर परिक्रमा श्री पंचवटी मंदिर गौशाला से गुरु हरकृष्ण नगर मैं समाप्त होगी | यह 09 मार्च,2025 को दोपहर 11:00 से हरि इच्छा तक करवाया जा रहा है। इस मौके पर विशेष रूप से वार्ड नं 50 के कोंसलर स: मनजीत सिंह टीटू , वेलकम पंजाब के CHIEF EDITOR स: अमरप्रीत सिंह को नगर परिक्रमा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिया। इस मौके लाड्डी , पप्पू शर्मा ,तरलोचन सिंह आदि शामिल थे।